💦.......तेरे पास जो है उसमें सब्र कर और उसकी कद्र कर, यहाँ तो आसमां के पास भी खुद की जमीं नहीं ।
सुप्रभात.......🍃
सुप्रभात.......🍃
: झुठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं ,,
तरक्की के बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती,.,!!
👍👍
सुप्रभात ।।
तरक्की के बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती,.,!!
👍👍
सुप्रभात ।।
जो सिरफिरे होते हैं इतिहास वही लिखते हैं,
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढते हैं,
परख अगर हीरे की करनी है तो अंधेँरे का इंतज़ार करो,
वरना धूप में तो काँच के टुकडे भी चमकते हैं।
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढते हैं,
परख अगर हीरे की करनी है तो अंधेँरे का इंतज़ार करो,
वरना धूप में तो काँच के टुकडे भी चमकते हैं।
सिखा ना सकी जो उम्र भर तमाम कितबे मुझे,
फिर करीब से कुछ चेहरे पड़े और ना जाने कितने सबक
सिख लिए |
जहाँ तुम हो, वहाँ तुम्हें सब प्यार करे,
जहाँ से तुम चले जाओ, वहाँ तुम्हे सब याद करे,
जहाँ तुम पहूचने वाले हो, वहाँ सब
तुम्हारा इंतज़ार करे....

'समय' न लगाओ तय करने में, आप को करना क्या है.
वरना 'समय' तय कर लेगा कि, आपका क्या करना है.. .
पैसा एक ही भाषा बोलता है,
अगर तुमने "आज" मुझे बचा लिया तो..
"कल" मै तुम्हे बचा लूंगा
"पैसा फिर कहता है, भले मैं उपर साथ नहीं जाऊंगा पर
जब तक मै नीचे हूँ
तुझे बहुत उपर लेके जाऊंगा.."

दिल रोज़ सजता है नादान दुल्हन की तरह,
ग़म रोज़ चले आते है बाराती की तरह....
: मयखाने से पूछा आज इतना सन्नाटा क्यों है?
बोला - भाई लहू का दौर है शराब कौन पीता है?
बोला - भाई लहू का दौर है शराब कौन पीता है?
"
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में,
जमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता;...
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में,
वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता."..!!
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में,
जमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता;...
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में,
वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता."..!!
🐾 दिल से लिखी बातें दिल को छू जाती है,ये अक्सर अनोखी बात कह जाती है, कुछ लोग मिलकर बदल जाते है, और कुछ लोगो से मिलकर जिंदगी बदल जाती है।🐾शुभ-प्रभात🐾