सुहाग रात को पति- तुम्हीं मेरी साधना हो
तुम्हीं मेरी आराधना हो
तुम्हीं मेरी कल्पना हो
तुम्हीं मेरी कविता हो
.
तो पत्नी भी भावुक हो गई ,बोली-
तुम्ही मेरे रमेश हो
तुम्हीं मेरे दिनेश हो
तुम्हीं मेरे महेश हो
और
तुम्हीं मेरे गाँव वाले सुरेश हो
सुबह तलाक हो गया...
एक सज्जन की तबियत ख़राब होने पर उसने डॉक्टर को दिखाया,
डॉक्टर ने सज्जन से कहा आप 12 घन्टे के मेहमान हो सबेरा नहीं देख पाओगे।
सज्जन ने यह बात दुःखी होकर पत्नी को बताई,
और सोचा आखरी रात पत्नी के साथ प्रेम से बिताई जाऐ।
दोनों बहुत देर तक प्रेम भरी बाते करते रहे,
पत्नी को रात 3 बजे नींद आने लगी तो पति ने कहा तुम तो सो रही हो
पत्नी बोली की तुम्हे तो सबेरे उठना नहीं पर मुझे तो जल्दी उठना पड़ेगा ना...