In our earlier article of Hindi shayari we have posted many best shayari.Now in this article we are sharing best motivational shayri in hindi.You will find Hindi Shayari on life,Shayari for struggle,Self Confidence Shayari,Hindi shayari for friends , Hindi shayari on time,Best Motivational Shayari in Hindi,Shayari on time.

1. Hindi shayari for old time and friends

✍🏻गुज़र जाते हैं .....खूबसूरत लम्हें ....
यूं ही मुसाफिरों की तरह....

यादें वहीं खडी रह जाती हैं .
रूके रास्तों की तरह...

एक "उम्र" के बाद "उस उम्र" की बातें "उम्र भर" याद आती हैं..
पर "वह उम्र" फिर "उम्र भर" नहीं आती..।
🌹
¸.•""•.¸
🌹💐🌹
*""सदा मुस्कुराते रहिये""
Best Hindi Motivational Shayari

2.Best Hindi Shayari for relation

अपने ही अपनों से करते है अपनेपन की अभिलाषा…

पर अपनों ने ही बदल रखी है, अपनेपन की परिभाषा !

3.Shayari for life

बंद लिफाफे में रखी चिट्ठी सी है ये जिंदगी..
पता नहीं अगले ही पल कौन सा पैगाम ले आये !!
खुश रहिये-मुस्कुराते रहिये

Best Hindi Motivational Shayari

4.Hindi shayari for life

जिंदगी वक्त के बहाव में है
यहां हर आदमी तनाव में है,

हमने लगा दी पानी पर तोहमत,
यह नहीं देखा कि छेद नाव में है..!

5. Motivational Shayari in Hindi

देखकर दर्द किसी का जो आह निकल जाती है,
बस इतनी सी बात आदमी को इंसान बनाती है

Best Hindi Motivational Shayari

6.Emotinal hindi shayari on relations

झूठी बात पर जो "वाह" करेंगे

"वही" लोग आपको "तबाह" करेंगे
Best Hindi Motivational Shayari,Hindi Shayari on life,Shayari for struggle,Self Confidence Shayari,Hindi shayari for friends , Hindi shayari on time,Best Motivational Shayari in Hindi,Shayari on time,Hindi Self motivational shayari,collection of Hindi Shayari,Shayari in Hindi Fonts,Picture Shaayri.

7. Shayari in Hindi

"हालात सिखाते हैं बातें सुनना और सहना,
वरना.....
हर शख्स फितरत से बादशाह ही होता है !!”

8.Best Hindi shayari on life

हर पल में प्यार है
हर लम्हे में ख़ुशी है
खो दो तो यादें हैं,
जी लो तो ज़िंदगी है।

9.Hindi Shayari for friends

महफिल थी दुआओं की,
तो मैंने भी एक दुआ मांग ली...

मेरे अपने सदा खुश रहें,
मेरे साथ भी, मेरे बाद भी...
Best Hindi Motivational Shayari,Hindi Shayari on life,Shayari for struggle,Self Confidence Shayari,Hindi shayari for friends , Hindi shayari on time,Best Motivational Shayari in Hindi,Shayari on time,Hindi Self motivational shayari,collection of Hindi Shayari,Shayari in Hindi Fonts,Picture Shaayri.

10. Hindi Shayari on time

वक़्त का काम तो गुज़रना है...
बुरा हो तो सब्र करो अच्छा हो तो शुक्र करो.....

11.Shayari on life struggle

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है…
Best Hindi Motivational Shayari,Hindi Shayari on life,Shayari for struggle,Self Confidence Shayari,Hindi shayari for friends , Hindi shayari on time,Best Motivational Shayari in Hindi,Shayari on time,Hindi Self motivational shayari,collection of Hindi Shayari,Shayari in Hindi Fonts,Picture Shaayri.

12.Best Motivational Hindi Shayari

आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की

You may Also Like
Good Morning Shayari | Hindi Shayari | collection of Inspirational Messages,Quotes

13.Hindi Shayari Journey of life

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
30 Best Hindi Motivational Shayari

14.Confidence Shayari

चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा !!
या तो मंजिल मिल जाएगी,
या
अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !!

15.Lovely Hindi Shayari

छु ले आसमाँ जमीँ की तलाश ना कर’
जी ले जिन्दगी खुशी की तलाश ना कर’
तकदीर बदल जायेगी खुद ही मेरे दोस्त’
मुस्कुराना सिख ले वजह की तलाश ना कर

30 Best Hindi Motivational Shayari

16.Always be happy messages shayari

जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना

17.Hard work shayari in Hindi

निगाहों में मंजिल थी
गिरे और गिरकर संभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिश की
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे
Lovely Motivational Hindi Shayari

18.Never Give up shayari in Hindi

लहरों का शांत देखकर ये मत समझना,की समंदर में रवानी नहीं है,
जब भी उठेंगे तूफ़ान बनकर उठेंगे,अभी उठने की ठानी नहीं है…

19.Hindi Shayari for winners

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है

20.Self commitment Shayari in Hindi

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

21.Shayari for memories

कल न हम होंगे न गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिललिसा होगा,
जो लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।
Lovely Motivational Hindi Shayari

22.Confidence Shayari

चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,
खबर ये आसमाँ के अखबार की है,
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले,
बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है।

23.Self confidnce Shayari in Hindi

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
थोड़ा रुलाती है थोड़ा हसाती है,
खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना,
क्योंकि अँधेरे में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है!

24.Don't run from problems

परेशानियों से भागना आसान होता है
हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है

हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में
और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है

25.Be patience Shayari in Hindi

रख हौसला वो मंजर भी आएगा
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा

थक हार के ना रुकना ऐ मंजिल के मुसाफिर
मंज़िल भी मिलेगी मिलने का मज़ा भी आएगा

26.Humanity Shayari

जरुरी नहीं की हर समय लबों पर खुदा का नाम आये,
वो लम्हा भी इबादत का होता है जब इंसान किसी के काम आये।

27.Be strong shayari

रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ।

28.Nice Shayari in Hindi

यूँ असर डाला है मतलब-परस्ती ने दुनिया पर कि,
हाल भी पूछो तो लोग समझते हैं, कोई काम होगा ।

29.Life is teacher learn from it

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है ,
कभी हँसाती है तो कभी रुलाती है ,
पर जो हर हाल में खुश रहते हैं ,
जिंदगी उन्ही के आगे सर झुकाती है।

30.Struggle and confidece

पंछी ने जब जब किया पंखों पर विश्वास,
दूर दूर तक हो गया उसका ही आकाश।

You may Also Like
Good Morning Shayari Hindi Shayari | collection of Inspirational Messages,Quotes