Best Good Morning Quotes in Hindi
ज़िंदगी की तपिश को मुस्कुरा कर झेलिये साहब,
धूप चाहे कितनी भी हो, समंदर सूखा नहीं करते।
"शब्दों" को दो ही लोग ढंग से पढ़ते और समझते हैं...
ज्ञान प्राप्त करने वाले, और ग़लती निकालने वाले..."
.खुद का मान अगर चाहो ताे औरों का भी मान रखो,
कहने को अगर जीभ मिली है तो सुनने को भी कान रखो .....!!
✍🏻गुज़र जाते हैं .....खूबसूरत लम्हें .... यूं ही मुसाफिरों की तरह....
यादें वहीं खडी रह जाती हैं . रूके रास्तों की तरह...
एक "उम्र" के बाद "उस उम्र" की बातें "उम्र भर" याद आती हैं..
पर "वह उम्र" फिर "उम्र भर" नहीं आती..।
🌹
¸.•""•.¸
🌹💐🌹
*""सदा मुस्कुराते रहिये""
लोगों को भरपूर सम्मान दीजिये .....
इसलिए नहीं कि उनका अधिकार है .....
बल्कि इसलिए कि आपमें संस्कार है .....
जिन्दगी में कितने भी आगे निकल जाएं,
फिर भी सैंकड़ो लोगों से पीछे ही रहेंगे,
जिन्दगी में कितने भी पीछे रह जाएं,
फिर भी सैंकड़ो लोगों से आगे ही होंगे,
अपनी जगह का लुत्फ़ उठायें,
आगे पीछे तो दुनिया में चलता ही रहेगा !!
हर पल में प्यार है हर लम्हे में ख़ुशी है
खो दो तो यादें हैं, जी लो तो ज़िंदगी है।
कौन कहता है कि इंसान खाली हाथ आता है
और खाली हाथ जाता है ? ऐसा नहीं है.,
इंसान भाग्य लेकर आता है और
कर्म लेकर जाता है
🌷🙏🏻 सुप्रभात 🙏🏻🌷
कैसे कह दूँ कि,अब थक गया हूँ मैं...
न जाने घर में,कितनों का हौसला हूँ मैं..
खुश रहकर गुजारो,तो मस्त है जिदंगी,
दुखी रहकर गुजारो, तो त्रस्त है जिंदगी,
तुलना में गुजारो, तो पस्त है जिंदगी,
इतंजार में गुजारो,तो सुस्त है जिंदगी,
सीखने में गुजारो,तो किताब है जिंदगी,
दिखावे में गुजारो, तो बर्बाद है जिदंगी,
मिलती है एक बार, प्यार से बिताओ जिदंगी,
जन्म तो रोज होते हैं,यादगार बनाओ जिंदगी!!
🙏 सुप्रभात 🙏
🍀 आपका दिन शुभ हो
अर्जून ने कृष्ण से पुछा ; " ज़हर क्या है "..?
कृष्ण ने बहुत सुन्दर जबाब दिया ..." हर वो चीज़ , जो ज़िन्दगी में
आवश्यकता से अधिक होती है , 👉 वही " ज़हर " है❗
फ़िर चाहे वो ताक़त हो , धन हो , भूख हो , लालच हो ,
अभिमान हो , आलस हो , महत्वकाँक्षा हो , प्रेम हो या घृणा ..,
अभिमान हो , आलस हो , महत्वकाँक्षा हो , प्रेम हो या घृणा ..,
" जहर ही है "...‼
🙏🌻🌻 शुभ प्रभात
सतां हि दर्शनं पुण्यं तीर्थभूताश्च सज्जनाः।
कालेन फलते तीर्थं सद्यः सज्जनसङ्गतिः॥
भावार्थ-- सज्जनों के दर्शन से पुण्य होता है, सज्जन जीवित तीर्थ हैं,
तीर्थ तो समय आने पर ही फल देते हैं, सज्जनों का साथ तो तुरंत फलदायी होता है॥
तीर्थ तो समय आने पर ही फल देते हैं, सज्जनों का साथ तो तुरंत फलदायी होता है॥
🙏🌹सुप्रभातम्🌹🙏
बादलों से सूरज निकल आया है
आसमान में नया रंग छाया है
अब तक आप सो तो नहीं रहे
मेरा SMS आपको Good Morning कहने आया है
हर बात बताने के लायक नहीं है
जिंदगी हमेशा जीने के लायक नहीं होती
याद तो आती है आप की हर रोज़
पर हर याद जताने के लायक नहीं होती
यह जिंदगी नहीं है हमें आप से प्यारी
आप पे फ़िदा है जान हमारी
आखो मैं आशु है तो क्या हुआ हमारे
पर जान से प्यारी है मुस्कान तुम्हारी
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
बड़ा आदमी वही है,
जो अपने पास बैठे व्यक्ति
को छोटा महसूस न होने दे..!!शुभ सवेरा
जिन्दगी ऐसे मत जियो कि
कोई फ़रियाद करे
ज़िन्दगी ऐसे जियो कि
कोई फिर याद करे
उपदेश वाणी से नहीं
आचरण से प्रस्तुत किया जाता है
सुप्रभात।
शब्दों का और सोच का ही
अहम किरदार होता है दूरियां बढाने में......
कभी हम समझ नहीं पाते हैं
और कभी समझा नहीं पाते हैं...
गुरू और सड़क दोनो एक सामान होते हैं..!!
खुद वहीं रहते हैं,
पर दूसरो को मंजिल तक पंहुचा देते हैं....!!
इंसान कहता है कि, खुशियाँ आयें तो मै मुस्कुराऊं और खुशियाँ कहती है कि,
तू मुस्कुराये तो मै आऊँ l सदा मुस्कुराते रहिये ll
तू मुस्कुराये तो मै आऊँ l सदा मुस्कुराते रहिये ll
जीवन में बुराई अवश्य हो सकती है मगर जीवन बुरा
कदापि नहीं हो सकता। जीवन एक अवसर है श्रेष्ठ बनने का, श्रेष्ठ करने का,
श्रेष्ठ पाने का। जीवन की दुर्लभता जिस दिन किसी की समझ में आ जाएगी
उस दिन कोई भी व्यक्ति जीवन का दुरूपयोग नहीं कर सकता।
कदापि नहीं हो सकता। जीवन एक अवसर है श्रेष्ठ बनने का, श्रेष्ठ करने का,
श्रेष्ठ पाने का। जीवन की दुर्लभता जिस दिन किसी की समझ में आ जाएगी
उस दिन कोई भी व्यक्ति जीवन का दुरूपयोग नहीं कर सकता।
जीवन वो फूल है जिसमें काँटे तो बहुत हैं मगर
सौन्दर्य की भी कोई कमी नहीं। ये और बात है
कुछ लोग काँटो को कोसते रहते हैं
और कुछ सौन्दर्य का आनन्द लेते हैं।
सौन्दर्य की भी कोई कमी नहीं। ये और बात है
कुछ लोग काँटो को कोसते रहते हैं
और कुछ सौन्दर्य का आनन्द लेते हैं।
जीवन में सब कुछ पाया जा सकता है
मगर सब कुछ देने पर भी जीवन को नहीं पाया जा सकता है।
जीवन का तिरस्कार नहीं अपितु इससे प्यार करो।
जीवन को बुरा कहने की अपेक्षा जीवन की बुराई
मिटाने का प्रयास करो, यही समझदारी है।
मगर सब कुछ देने पर भी जीवन को नहीं पाया जा सकता है।
जीवन का तिरस्कार नहीं अपितु इससे प्यार करो।
जीवन को बुरा कहने की अपेक्षा जीवन की बुराई
मिटाने का प्रयास करो, यही समझदारी है।
⚜⚜ जय श्री कृष्णा⚜⚜
क्यूँ मेरे दिल में..
इतनी जगह ले लेते हो
ना खुद चैन से रहते हो
ना मुझे रहने देते हो !!
जो दूसरों को इज़्ज़त देता है
असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है।🌿
क्योकि
इंसान दूसरो को वही दे पाता है
जो उसके पास होता है।🌿
सुप्रभात
लफ्ज़ों के इत्तिफाक में कुछ यूँ बदलाव करके देखिये ...
आप देख के न मुस्कुराईये ...बस ...मुस्कुरा कर देखिये ..
खुद को थोडा समय जरुर दे,
आपकी पहली जरुरत आप खुद है !!
💐🌻🙏सुप्रभातम्🙏🌻💐
कैसे मान लूँ कि, तू पल-पल में सामिल नहीं,
कैसे मान लूँ कि, तू हर चीज में हाजीर नही,
कैसे मान लूँ कि, तूझे मेरी परवाह नहीं,
कैसे मान लूँ कि, तू दूर है पास नहीं…
Good Morning…
देर मैंने ही लगाई पहेचानने में ऐ “भगवान”
वरना तूने जो दिया उसका तो कोई हिसाब ही नहीं, जैसे
जैसे में सर को झूकाता चला गया,
वैसे वैसे तू मुझे उठाता चला गया…
सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुन गुनाते पंछी की आवाज हो,
हाथ में कोफी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहेली याद आप हो,
Have a Nice Day…
मिलना इत्तेफाक था तो बिछड़ना हमारा
नसीब था
उतना ही हम दूर हो गया जितना करीब था
मैं आज तक उनको ढूढ़ता रह गया जिनकी हथेली पे लिखा
मेरा नसीब था
सूरज निकल रहा है पूरब से,
दिन शुरू हुआ आपकी याद से,
कहना चाहते है हम आपको दिल से,
आपका दिन अच्छा जाये इस SMS से…
आपका दिन मंगल मय हो… शुप्रभात
किसी ने पूछा कि इस दुनिया में आपका अपना कौन है..???
ग्यानी व्यक्ति ने हंसकर
कहा: 'समय' अगर वो सही है,तो सभी अपने हैं,
वरना कोई भी नहीं और कुछ भी नहीं ।।
शुभ प्रभात😇☺