Showing posts with label 31 March Closing. Show all posts

March Closing Messages | SMS | Jokes


Search Term : Funny 31 March Closing SMS , Hindi Jokes March Closing , Funny Hindi SMS March Closing

Funny 31 March Closing SMS , Hindi Jokes March Closing , Funny Hindi SMS March Closing

1. Funny SMS March Closing

असली क्लोजिंग तो विजया और देना बैंक की हुई है..।






बैंक ही क्लोज हो गया......

2.Funny Husband Wife - 31 March Closing

मार्च क्लोज़िंग के तनाव से रिलेक्स होने के लिए साहब ने चपरासी से कहा, "आज हमको बहुत काम है, किसी को मेरे केबिन में नहीं भेजना।" अगर कोई ज्यादा ज़िद्द करे तो बोल देना कि यहां पर आनेवाले सभी लोग यही कहते हैं। और साहब ऑफिस में देर तक बैठे रहे।

शाम को साहब की पत्नी ऑफिस पहुंच गई और सीधा साहेब के केबिन में जाने लगी तो चपरासी ने उसे रोका !!

तब वह बोली, "आप हटिए, मुझे साहब से जरूरी काम है।

चपड़ासी बौला, नहीं नहीं आप अभी नहीं जा सकती।

तब वो बोली, "मैं क्यों नहीं जा सकती, मैं तो उनकी पत्नी हूं।"

चपरासी बोला, "यहां पर आने वाली सभी लेडिज यही बोलती है।"

मैडम तो वापस चली गई, पर घर जाने के बाद साहब की जो क्लोज़िंग हुई, बता नहीं सकते ...
Stay Cool. Happy Closing & Enjoy अप्रैल फ़ूल !!
1. Check Your Life's Balance Sheet in this March Closing

इस मार्च एन्डिंग में, जीवन की बैलेंस शीट जांचने की इच्छा हुई

तो पाया कि प्रेम ,स्नेह, आत्मीयता , भाईचारा,कर्तव्यनिष्ठा के खाते ही गायब हैं। |

मन के 'मुनीम 'से पूछा तो वो बोला - सर  जी , वर्षो से इनके साथ कोई लेनदेन हुआ ही नहीं।।।
 

  ना जाने कितने रिश्ते ,ख़त्म कर दिये इस भ्रम ने कि मैं ही सही हूँ, और सिर्फ़ मैं ही सही हूँ....!!