laxmiji pooja vidhi


'आज के जमाने मे पैसा है तो सब कुछ है वरना कुछ भी नहीं ','ना बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया'

हमने अक्सर लोगो ये कहते सुना है ,इस वजह से लक्ष्मी पूजा का महातव और बड़ जाता है | आज हम आपको बताएँगे की किस तरह से दिवाली पर आप लक्ष्मी पूजा कर सकते है |

पहला और सबसे महत्वपूर्ण काम घर को साफ करना  है क्योंकि पूजा के माध्यम से हम अपने घर के लिए देवी लक्ष्मी को आमंत्रित कर रहे हैं और वह साफ और सफाई पसंद करती  है।

शक्ति के तीनों रूपो – माँ दुर्गा , माँ सरस्वती , और माँ लक्ष्मी की इस दिन पूजा होती है।कोई पूजा श्री गणेशजी के बिना नहीं हो सकती , अतः सबसे पहेले गनेशी की पूजा की जाती है| भगवान कुबेर की पूजा भी दिवाली को की जाती है|इस दिन घर मे पड़े नकदी , जेवर ,औज़ार आदि की भी पूजा की जाती है|

लक्ष्मी पूजा के लिए आवश्यक व महत्वपूर्ण सामगिरी
कलश
आम के पत्तों
देवी लक्ष्मी की तस्वीर जिसे हम पाना भी बोलते है
दूध, दही, शहद , घी
मुरमुरे
पूजा  के लिए मिठाई
फल व हरी सब्जीया
गुड
और अन्य दैनिक पूजा सामगिरी

लक्ष्मी पूजा प्रक्रिया

सर्वप्रथम पूजा के लिए एक  साफ जगह का चयन करे |
एक स्वच्छ कपड़ा बिछाकर उस पर चावल का एक बिस्तर सा बना ले।
एक कलश ( बर्तन) चावल के बिस्तर पर रखा जाए ।
कलश  मे 75% पानी भर ले |
एक सुपारी , फूल , एक साफ सिक्का, और कुछ चावल  कलश  मे रखे।
अब कलश के मुह पर आम के पते बांधे|
कलश को  एक Thaali पर  (एक सादी प्लेट ) रखें।
Thaali पर, हल्दी के साथ एक गणेजी का साठा बनाए अब इस थाली देवी लक्ष्मी व अन्य            देवी देवताओ को विराजमान करे।
Thaali पर कुछ सिक्के रखें।

पूजा आरंभ करे
एक शांतिपूर्ण और शांत माहौल बनाएँ उसके लिए सबसे अच्छा तरीका आँखें बंद कर ॐ का ध्यान करे।

कुछ पानी ले  और  सभी पूजा सामगिरी को शुद्ध करने के लिए उस पर छिड़के।
कलश की हल्दी , कुमकुम और फूलों के साथ पूजा करते हैं ।
एक दीपक जलाए।
अब हाथ में कुछ फूल और चावल ले और आँखें बंद कर के  देवी लक्ष्मी का ध्यान लगाय।           अब आप देवी लक्ष्मी को आमंत्रित कर रहे हैं।अगर आप मंत्र  जानते हैं तो उसका उचारन            करे। अन्यथा बस यूँ ही देवी लक्ष्मी काध्यान करे। एक सरल संस्कृत मंत्र है


Namosthesthu Maha Maye,
Shree padee, sura poojithe,
Shanka, Chakra, Gadha hasthe,
Maha Lakshmi Namosthuthe

फिर सभी देवीदेवताओ के प्रसाद का भोग लगाए |

दिवाली के दिन व्यापारी अपने अक्कौंट्स की भी पूजा करते है |वैसे यहा हमने सिर्फ एक दिशानिर्देश दिया है,आप इसकी मदद से अपनी इछा अनुसार पूजा कर सकते है |