1. Inspirational
Hindi Quote
जो सरफिरे होते है ।।इतिहास वही
लिखते है
समजदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में
पढते हैं।।
परख अगर हीरे की करनी है तो अंधेँरे
का इन्तजार करो......,,,
वरना धुप मे तो काँच के टुकडे भी
चमकते है"
समय एक सा नहीं रहता
यारो,
सबका बदलता है...
जो कपडे अंग्रेजों के गवर्नर
पहनकर लोगों को डराते थे वो
आज हमारे बैंडबाजा वाले पहनते है
2.Very Good Quote on Relationship
संबंध और पानी एक समान होते है।
न कोई रंग...
न कोई रूप...
न कोई खुशबू..
पर फिर भी जीवन के अस्तित्व के लिए सबसे
महत्वपूर्ण है।
3. Difference Between your life and you Age
किसी ने पूछा कि "उम्र"
और "जिन्दगी" में क्या
फर्क है ?
बहुत सुन्दर जवाब…
जो अपनों के बिना बीती
वो "उम्र" और जो अपनों
4. Very Nice shayari about relationship and Experience
तज़ुर्बा है मेरा.... मिट्टी की पकड़
मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते
देखे हैं...!
5.Message that give lesson of positive life
।।जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो
....ऐसा न हो कोई
बुराई निकल आए.
जो बुरा लगता है उसे गौर से देखो
....मुमकिन है कोई
अच्छाई नजर आ जाए।
6. Beautiful Relationship
कितना ख़ूबसूरत है
उसका-मेरा रिश्ता..
न उसने कभी बाँधा..
न हमने कभी छोड़ा
7.Meaningful message
अहंकार की अति सुंदर व्याख्या :-
"बस इतनी
सी बात
समंदर
को खल गई
एक
काग़ज़ की नाव
मुझपे
कैसे चल गई"
10. Secret of Victory in Cricket Match
युवराज जाते हुए धोनी को बता गया
कोहली के कान में बार बार
अनुष्का
कहते रहना।
11.Husband wife Joke
आदमी- सर, मेरी पत्नी लापता है।
डाकिया- ये डाकघर है, पुलिस थाना नहीं।
आदमी- ओह सॉरी!!! साला ख़ुशी के मारे कहाँ जाऊं समझ में नहीं आ रहा।
10. Secret of Victory in Cricket Match
युवराज जाते हुए धोनी को बता गया
कोहली के कान में बार बार
अनुष्का
कहते रहना।
11.Husband wife Joke
आदमी- सर, मेरी पत्नी लापता है।
डाकिया- ये डाकघर है, पुलिस थाना नहीं।
आदमी- ओह सॉरी!!! साला ख़ुशी के मारे कहाँ जाऊं समझ में नहीं आ रहा।