Janmashtami Shayari SMS| Hindi SMS

जन्माष्टमी पर्व को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व रक्षाबंधन के बाद भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है| हम इस पावन पर्व के अवसर पर आपके के लिए लेकर आए है - जन्माष्टमी शायरी (Janmashtami Shayari) , Janmashtami  Hindi SMS , Best Krishna Janmashtami Shayari in Hindi , Latest Janmashtami WhatsApp Shayari , Janmashtami wishes Shayari , Shree krishna Janmashtami images.

1. Happy Janmashtami  Shayari

राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाता हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास.



2.जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाए - Janmashtami  Shayari in Hindi

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाए |



3. मुरली मनोहर आने वाले है - Janmashtami  messages

मुरली मनोहर,
ब्रज क धरोहर,
वो
नंदलाल गोपाला है.
बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला,
मुरली मनोहर आने वाले है.


4. माखन चोर नंदकिशोर, बाँधी जिसने प्रीत की डोर - Shree Krishna Shayari Hindi

माखन चोर
नंदकिशोर,
बाँधी जिसने प्रीत की डोर!
हरे कृष्णा
हारे मुरारी,
पूजती जिन्हे दुनिया सारी.
आओ सब मिल के जन्मोत्सव पर्व मनाए!!!
जय श्री कृष्णा !!!!!!!

5. Happy Krishna Janmashtami Wishes |Shayari

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी ,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ,
एक मात स्वामी सखा हमारे ,
हे नाथ नारायण वासुदेवा..
जय श्री कृष्ण


6. कृष्ण जन्माष्टमी की आपको हार्दिक शुभकामनाये!

मिशरी से मीठे नंद लाल के बोल,
इनकी बाते है सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्णा बोल…
कृष्ण जन्माष्टमी की आपको हार्दिक शुभकामनाये!


7. Happy Janmashtami wishes SMS

जन्माष्टमी के इस अवसर पर , हम ये कामना करते हैं
कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर, और आपके पूरे परिवार
पर हमेशा बनी रहे। शुभ जन्मआष्टमी!


8.उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी - Happy Janmashtami  SMS

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा
पूरी होगी, कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।

9. हैप्पी जन्माष्टमी

नटखट,
माखन चोर,
यशोदा का दुलारा..
कृष्णा आया है.
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार..
हैप्पी जन्माष्टमी


10. हैप्पी जन्मस्ष्ट्मी दोस्तों!

इस जन्माष्टमी को श्री कृष्णा
आपके घर आये और माखन मिश्री के साथ
आपके सारे दुःख और कष्ट भी ले जाए..
हैप्पी जन्मस्ष्ट्मी दोस्तों!



11.मुबारक हो आपको जन्मास्ठमी का त्यौहार

चन्दन की खुशबु रेशम का हार
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्मास्ठमी का त्यौहार|

12.जन्माष्टमी क़ी हार्दिक बधाई!

राधा क़ी चाहत हे क्रिष्णा,
उसके दिल क़ी विरासत हे क्रिष्णा,
चाहे कितना भी रा रचा ले क्रिष्णा
दुनिया तो फिर भी यही कहती है
राधे क्रिष्णा क्रिष्णा
जन्माष्टमी क़ी हार्दिक बधाई!



You may also like

Happy Janmashtami messages | Jai Shre Radhey Krishna- Messages

13.जन्माष्टमी की शुभ कामनाएं

हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की.
भगवन श्री कृष्णा आपकी हर मनोकामना पूरी करें.
जन्माष्टमी की शुभ कामनाएं.

14. माखन चोर के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाओ के साथ!

यशोदा की क्रिष्णा की
राधा की श्याम की
ग्वालो के कान्हा की
गोपियों के माखन चोर के
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाओ के साथ!

Happy Janmashtami Greetings