Shree Ganesha Messages
ऊँ वक्रतुण्ड़ महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।
"गणेश चतुर्थी के इस पावन एवं मंगलमय पर्व की आपको हार्दिक सुभकामनाये और बधाई"
॥ जय श्री गणेश ॥निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।
"गणेश चतुर्थी के इस पावन एवं मंगलमय पर्व की आपको हार्दिक सुभकामनाये और बधाई"
🚩पेशवाओं ने गणेशोत्सव को बढ़ावा दिया । कहते हैं कि,पुणे में कस्बा गणपति नाम से प्रसिद्ध गणपति की स्थपना शिवाजी महाराज की मां जीजाबाई ने की थी परंतु, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने गणेशोत्सव को जो स्वरूप दिया,उससे गणेश जी राष्ट्रीय एकता के प्रतीक बन गये । तिलक के प्रयास से पहले गणेश पूजा परिवार तक ही सीमित थी । पूजा को सार्वजनिक महोत्सव का रूप देते समय उसे केवल धार्मिक कर्मकांड तक ही सीमित नहीं रखा,बल्कि आजादी की लड़ाई,छुआछूत दूर करने,समाज को संगठित करने तथा आम आदमी का ज्ञानवर्धन करने का उसे जरिया बनाया और उसे एक आंदोलन का स्वरूप दिया । इस आंदोलन ने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
🚩लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने 1893 में गणेशोत्सव का जो सार्वजनिक पौधारोपण किया था वह अब विराट वट वृक्ष का रूप ले चुका है । आज देश के कोने-कोने में गणेशोत्सव मँडल स्थापित
हैं ।
🚩आप सभी भक्तजनों को श्री गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं ...प्रेषित हैं ।
॥ जय श्री गणेश ॥
भारत में एक मात्र मंदिर जहाँ श्री गणेश परिवार सहित विराजित हैं...
गणपति जी एवं पांच पत्नियां (ऋद्धि ,सिद्धि,तुष्टि,पुष्टि,श्री)
2 पुत्र(लाभ,शुभ) एवं 2 पोते (आमोद,प्रमोद) |
यह मंदिर श्री श्री विद्या धाम इंदौर
में स्थित हैं..
Ganesha Messages in english