अक्सर शादी और विवाह समारोहों में दिखावा और एक दूसरे से ज्यादा पैसे की झूठी शान दिखाने के चक्कर में हम लोग अंधे होते जा रहे हैं।अभी हाल में गुजरात में एक विवाह समारोह में स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन को लाने के लिये कांच का हीरे के आकार का केप्सूल बना कर क्रेन से स्टेज पर लाते समय क्रेन का सन्तुलन बिगड़ा और कांच का केप्सूल जमीन पर गिरा और उस पर क्रेन का हिस्सा आ गिरा ।
देखे उसी दुर्घटना का वीडियो
देखे उसी दुर्घटना का वीडियो