Showing posts with label Inspirational Messages. Show all posts
अनुभव सच में एक बेहतरिन स्कूल है ............!
बस
कमबख्त फीस बहुत लेता है |
Best motivational quotes SMS Messages

Nice message


I had spent an hour in the bank with my dad, as he had to transfer some money.  I couldn't resist myself & asked...

''Dad, why don't we activate your internet banking?''

''Why would I do that?'' 
He asked...

''Well, then you wont have to spend an hour here for things like transfer. 

You can even do your shopping online. Everything will be so easy!'' 

I was so excited about initiating him into the world of Net banking.

He asked ''If I do that, I wont have to step out of the house? 

''Yes, yes''! I said. I told him how even grocery can be delivered at door now and how amazon delivers everything!

His answer left me tongue-tied. 

*वाह रे इंसान...*
 *घर में निकला चूहा...*
*दवा डाल मार गिराया।*
```मन्दिर में माटी के चूहे को...
अपना दुःखड़ा बोल आया।```
*बच्चे मांगें खिलौने, माँ बाप ने डाँट दिया...*
```मन्दिर की पेटी में दिल खोल चन्दा डाल दिया।```
 *नहाकर गंगा में, सब पाप धो आया...*
```वहीं से धोये पापों का पानी भर लाया।```
*माटी की मूरत से अपनी जिन्दगी की भीख माँग आया.....*
```उसी मूरत के सामने जानवर बेजुबान काट आया।```



Respect Woman - Because


💕🐾💕🐾💕💕🐾💕🐾
"जब मैंने जन्म लिया,वहां "एक नारी" थी जिसने मुझे थाम लिया......
      
                        || मेरी माँ ||

💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾💕
बचपन में जैसे जैसे मैं बड़ा होता गया "एक नारी" वहां मेरा ध्यान रखने और मेरे साथ खेलने के लिए मौजूद थी.....

                  || मेरी बहन ||

💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾
जब मैं स्कूल गया "एक नारी" ने मुझे पढ़ने और सिखने में मदद की......

                || मेरी शिक्षिका ||
💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾

जब भी मै जीवन से निराश और हताश हुआ और जब भी हारा तब "एक नारी" ने मुझे संभाला ...

              || मेरी महिला मित्र ||
💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾💕

जब मुझे सहयोग,साथी और प्रेम की आवश्यकता हुई तब "एक नारी" हमेशा मेरे साथ थी.....

              || मेरी पत्नी ||

💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾
जब भी मैं जीवन में कठोर हुआ तब "एक नारी" ने मेरे व्यवहार को नरम कर दिया.....

              ||मेरी बेटी||

💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾💕
जब मैं मरूँगा तब भी "एक नारी" मुझे अपने गोद में समा लेगी.......

              || धरती माँ ||
💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾


यदि आप पुरुष हैं तो हर नारी का सम्मान करें.....और यदि आप महिला हैं, उन में से एक होने पर गर्व  करे...
एक बार संख्या 9 ने 8 को थप्पड़ मारा  8 रोने लगा...
पूछा मुझे क्यों मारा..?

9 बोला...
मैं बड़ा हु इसीलए मारा..

सुनते ही 8 ने 7 को मारा
और 9 वाली बात दोहरा दी

7 ने 6 को..
6 ने 5 को..
5 ने 4 को..
4 ने 3 को..
3 ने 2 को..
2 ने 1 को..

अब 1 किसको मारे
1 के निचे तो 0 था !

1 ने उसे मारा नहीं
बल्कि प्यार से उठाया
और उसे अपनी बगल में
बैठा लिया

जैसे ही बैठाया...
उसकी ताक़त 10 हो गयी..!और 9 की हालत खराब हो गई.

जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं,
कंधे  पर  किसी का  हाथ  काफी हैं,
दूर हो या पास...क्या फर्क पड़ता हैं,
     💐"अनमोल रिश्तों"💐
का तो बस "एहसास" ही काफी हैं !


Father is flying a kite. His son is watching him carefully.

After some time son says "Dad. Because of the string the kite is not able to go any further higher."

Hearing this, the father smiles and breaks the string.

The kite goes higher after breaking of the thread and then shortly after that it comes and falls on the ground.

The child is very dejected and sad.

The father sits next to him and calmly explains:

"Son, in life we reach a certain level of prosperity and then we feel that there are certain things in our life that are not letting us grow any further like Home, Family, Culture, Friendship etc. We feel we want to be free from those strings which we believe are stopping us from going higher."



कवी कहते है -
     शब्दों के दांत नहीं होते है
      लेकिन शब्द जब काटते है
        तो दर्द बहुत होता है
और   
कभी कभी घाव इतने गहरे हो जाते है की
              जीवन समाप्त  हो जाता है
                परन्तु घाव नहीं भरते.............

इसलिए जीवन में जब भी बोलो मीठा बोलो मधुर बोलों
'शब्द' 'शब्द' सब कोई कहे,
'शब्द' के हाथ पांव;

एक 'शब्द' 'औषधि" करे,
और एक 'शब्द' करे 'सौ' 'घाव"...!

"जो 'भाग्य' में है वह भाग कर आएगा..,
जो नहीं है वह आकर भी भाग 'जाएगा"..!

प्रभू' को भी पसंद नहीं
'सख्ती' 'बयान' में,
इसी लिए 'हड्डी' नहीं दी, 'जबान' में...!


जीभ जन्म से होती है और मृत्यु तक रहती है क्योकि वो कोमल होती है.

दाँत जन्म के बाद में आते है और मृत्यु से पहले चले जाते हैं...  
  क्योकि वो कठोर होते है।


छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर
बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार
देती है..
 किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो
ज़िन्दगी बदल देती हैं.।।



क्या खूब कहा किसी ने

"प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा।

विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी।

साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा।

किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती

एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है!!"