Happy Winter SMS,Whatsapps Messages, status and shayari

happy winter


1 Funny Winter Whats app Message

सभी मित्रों को
 सप्रेम नमस्कार,

बीते दो दिनों से मौसम कुछ गड़बड़ है। सुना है हिमाचल,उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बर्फ पड रही है।और पुरे भारत में ढंड और सर्दी बढ़ने का अंदेशा है।

ऐसे में मौसम का एहतेराम करते हुए एक जरूरी सूचना:-

अत्यधिक ठंड की स्थिती में "सुप्रभात" संदेश प्रातः 11 से दोपहर 3.00बजे तक स्वीकार्य हैं

साथ ही "शुभरात्री" के संदेश 6.00बजे से रात्री 9 बजे तक मान्य किये जायेंगे


2. Winter Funny Shayari

सर्दी ने अब पकड बनाई, अगल बगल से जकड रजाई,

धुंध में सूरज नहीं है दिखने वाला, घडी की घंटी से उठ जा भाई
😉

मत ढूंढो मुझे इस दुनिया की तन्हाई में,
ठण्ड बहुत है, मैं यही हूँ, अपनी रजाई में
😝

2. Winter Facebook Status

तमाम राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं के बीच मेरी छोटी सी लोकल समस्या
सारी रात गुज़र जाती है इसी कश्मकश में ये रजाई में हवा कहां से घुस रही है

3 Winter Whats app status

सुबह सुबह आकर सोये हुए को जगाने के लिये उसकी रजाई खींच लेने को महापाप की श्रेणी में रखा जायेगा
😝
4. Winter Whatsapps status
अगर इस समय कोई सुबह सुबह किसी पर ठंडा पानी डाल दे,
तो वो घटना भी आतंकवादी हमले के अंतर्गत माना जायेगा
😛

5. Happy Winter Shayari

अर्ज किया है
हुआ अपहरण धूप का,
पूरी जनता मौन,
कोहरा थानेदार है,
 रपट लिखाए कौन

6. Happy Winter whats app status

इस बरसाती ठण्ड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है

और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े, चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति

8. Happy Winter facebook status

सर्दी इतना इतरा
अगर हिम्मत है तो जून में

9. Funny Happy Winter What app status

आखिर अब वो समय ही गया है जब हम सुबह उठ कर
ज़िन्दगी का सबसे मुश्किल फैंसला करते हैं कि

आज नहाना है या नही ??