Funny Jokes SMS HIndi | Whatsappmessages

Funny Jokes SMS HIndi | Whatsappmessages

बाबूराव : ऐ राजू… आज मेरी कुत्ती ने अंड़ा दिया…
.
राजू : ये कुत्ती कब से अंडा देने लगी…
.
बाबूराव : ये बाबूराव का स्टाईल है रे बाबा…
अपनी मुर्गी का नाम कुत्ती रखा है….
? ? ?


चिंकी – आजा बहन मंदिर चलें
पिंकी – चल बहन और भगवान
से दुआ करना कि मैं इस बार
फेल हो जाऊं
चिंकी – पर तू फेल होना
क्यों चाहती है ?
पिंकी – पापा ने कहा है
पास हो गयी तो स्कूटी दिलाऊंगा
और फेल हो गयी तो शादी कर दूंगा |👦👦👦👦👲👲


भला हो गर्मी के मौसम का कम से कम इसी बहाने,
देश की बहू बेटियाँ सर से पल्ला ओढ़ कर तो चल रही है! 

Employee : “हेलो बॉस, मुझे टेररिस्ट ने पकड़ लिया है,
दोनों हाथ काट दिए, 👿आँख फोड़ दी, किडनी निकाल ली ”
Boss : देख ले…. हो सके तो आजा, 😈आज Audit है.

Wife -आप मुझे रानी क्यों बोलते हो,👸
Husband- क्योंकि नौकरानी लम्बा शब्द हो जाता है, 
Wife गुस्से से  : 😡तुम्हे पता है कि में तुम्हे “जान” क्यों बोलती हूँ,
Husband: नहीं.. बताओ तो जरा
Wife: 🙈⭕“जानवर” लम्बा शब्द हो जाता है इसलिए सिर्फ “जान” बोल देती हूँ. 

लड़की (ATM Room में) : मुझे अपना बेलेंस चेक करना है,
आप मेरी Help करो… Please….
लड़के ने पीछे जोर की लात मारी,
वो मुँह के बल गीरी…
लड़की आगे के 2 टूटे दाँतों के साथ खड़ी होती है….
लड़का : बेलेंस तो बहोत खराब है तुम्हारा…
.
.
.
बाद में लड़की ने आगे लात मारी,
वो नागीन की तरह रेंगते रेंगते गया…
लड़का अभी तक घर नहूीं पहुँचा…

एक औरत अपने आशिक के साथ घूम रही थी ,,,,
इतने में उसका पति आ गया और उसके आशिक को पीटने लगा ,
औरत – मार साले को , अपनी बीवी को घुमाते नहीं ,
दुसरो की बीवी को घुमाने ले आते है ,
इतने में आशिक को जोश आया और वो उसके पति को पीटने लगा ,
औरत – मार साले को ,,,,, ना खुद घुमाने ले जाता है ,,,😈😈😈