कहानी बैंक कर्मचारियों की
अंग्रेजी में एक कहावत है कि
यदि
किसी को मारना है तो पहले बदनाम करो और फिर मार दो।
यदि
किसी को मारना है तो पहले बदनाम करो और फिर मार दो।
बिना बदनाम किये मारोगे,
लोग कहेंगे बेक़सूर मार दिया।
लोग कहेंगे बेक़सूर मार दिया।
अरबों के लोन माफ़ कर दिए...
और कहते हैं बैंक घाटे में है।
और कहते हैं बैंक घाटे में है।
शाखायें 4 गुना और स्टाफ आधा कर दिया...
और कहते हैं कर्मचारी काम नहीं करते।
और कहते हैं कर्मचारी काम नहीं करते।
शाखाओं में और एटीएम पर घटिया हार्डवेयर खरीद कर लगा दिया...
और कहते हैं कर्मचारी देखभाल नहीं करते।
और कहते हैं कर्मचारी देखभाल नहीं करते।
काम किया ठेकेदार ने
कमिशन खाया बड़े अधिकारीयों ने
लोन खराब हुआ तो
इंक्रीमेंट बंद बैंककर्मी का l
कमिशन खाया बड़े अधिकारीयों ने
लोन खराब हुआ तो
इंक्रीमेंट बंद बैंककर्मी का l
बरसों से पटकथा लिखी जा रही है. हमे बदनाम करने की,
ताकि मारने में आसानी हो जाये,
और लोग कहें अच्छा किया।
ताकि मारने में आसानी हो जाये,
और लोग कहें अच्छा किया।
अगर बात सही लगे तो हर बैंक साथी के पास पहुंचाये ।