Good Morning SMS
जिसने दी है जिंदगी उसका
साया भी नज़र नहीं आता
यूँ तो भर जाती है झोलियाँ
मगर देने वाला नज़र नही आता..
उनकी ‘परवाह’ मत करो,
जिनका ‘विश्वास’ “वक्त” के साथ बदल जाये..
‘परवाह’ सदा ‘उनकी’ करो;
जिनका ‘विश्वास’ आप पर “तब भी” रहे’
जब आप का “वक्त बदल” जाये..
मगर देने वाला नज़र नही आता..
जिनका ‘विश्वास’ “वक्त” के साथ बदल जाये..
जिनका ‘विश्वास’ आप पर “तब भी” रहे’
जब आप का “वक्त बदल” जाये..
जीवन बाँसुरी की तरह है
जिसमे बाधाओं रूपी कितने भी छेद क्यों न हो लेकिन जिसको उसे
बजाना आ गया
उसे जीवन जीना आ गया







"खुश रहिये मुस्कुराते रहिये 







सुप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो
जिसमे बाधाओं रूपी कितने भी छेद क्यों न हो लेकिन जिसको उसे
बजाना आ गया
उसे जीवन जीना आ गया
अचानक एक मोड़ पर सुख और दुःख की मुलाकात हो गई
दुःख ने सुख से कहा : -
तुम कितने भाग्यशाली हो
जो लोग तुम्हें पाने की कोशिश में लगे रहते हैं
सुख ने मुस्कराते हुए कहा: -
भाग्यशाली मैं नहीं तुम हो...!
दुःख ने हैरानी से पूछा : - "वो कैसे?
सुख ने बड़ी ईमानदारी से जबाब दिया : -
वो ऐसे कि तुम्हें पाकर लोग अपनों को याद करते हैं ,
लेकिन मुझे पाकर सब अपनों को भूल जाते हैं।।
दुःख ने सुख से कहा : -
तुम कितने भाग्यशाली हो
जो लोग तुम्हें पाने की कोशिश में लगे रहते हैं
सुख ने मुस्कराते हुए कहा: -
भाग्यशाली मैं नहीं तुम हो...!
दुःख ने हैरानी से पूछा : - "वो कैसे?
सुख ने बड़ी ईमानदारी से जबाब दिया : -
वो ऐसे कि तुम्हें पाकर लोग अपनों को याद करते हैं ,
लेकिन मुझे पाकर सब अपनों को भूल जाते हैं।।