Raksha Bandhan Hindi Shayari | रक्षा बंधन पर शायरी
रक्षाबंधन या राखी भाई बहन का त्यौहार हैं | इस त्यौहार में बहन अपने भाई के हाथ पर राखी बांधती है, और भाई अपने बहन की रक्षा करने का वचन देता हैं | रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाई जाती हैं. यह सावन के महीने का अंतिम दिन होता हैं. Raksha Bandhan Hindi Shayari (रक्षा बंधन पर शायरी).
तो friends आज हम आपको अपनी इस पोस्ट ” Raksha Bandhan Hindi Shayari (रक्षा बंधन पर शायरी) के माध्यम से आप लोगो तक भाई बहन के रिश्ते की विशेष शायरी शेयर करने जा हे है |
इस पोस्ट मे आपको निम्न शायरिया मिलेंगी - राखी शायरी (Rakhi Shayari), रक्षा बंधन शायरी बहन के लिए (Raksha Bandhan Shayari for Sister), प्यार का बंधन शायरी (Payar Ka Bandhan Shayari), भाई-बहन प्यार शायरी (Bhai-Bahan Payar Shayari), रक्षा बंधन शायरी भाई के लिए (Raksha Bandhan Shayari for Brother), भाई-बहन रक्षाबंधन शायरी (Bhai-Bahan Raksha Bandhan Shayari) , Raksha Bandhan best shayari for sister , Rakhi Shayari for Brother.
Raksha Bandhan Shayari for Brother and Sister
आज का दिन है बहुत प्यारा और खास
भाई का हाथ है बहन के हाथ
करूँगा हिफाजत जिन्दगी भर ओ बहना
तू ही तो है मेरी खुशियों का गहना.
भाई का हाथ है बहन के हाथ
करूँगा हिफाजत जिन्दगी भर ओ बहना
तू ही तो है मेरी खुशियों का गहना.

2.Two Line Raksha Bandhan Hindi Shayari
लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया हैं रक्षा बंधन का त्यौहार.🌈
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया हैं रक्षा बंधन का त्यौहार.🌈
3.Best Raksha bandhan Shayari for Brother
लायी हूँ रेशम का धागा, टीका चन्दन का
भाई की उम्मीद, साथ मे प्यार बहन का
सावन की बारिश की बरसे रिम-झिम फुहार
मुबारक हो आप सबको राखी का त्योंहार.
भाई की उम्मीद, साथ मे प्यार बहन का
सावन की बारिश की बरसे रिम-झिम फुहार
मुबारक हो आप सबको राखी का त्योंहार.

4.Happy Raksha bandhan Shayari in Hindi
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो,
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में,
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में,
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.
5.Best Brother Sister Relationship Shayari
सावन की बौछारों के बीच सुंदर पुष्प हैं खिला,
भाई बहन के रिश्ते की हैं यह पावन बेला.
घर में हैं ऐसी चहल पहल जैसे कोई मेला,
बहनों के लिए गीता गा रहा हैं भाई अलबेला||
भाई बहन के रिश्ते की हैं यह पावन बेला.
घर में हैं ऐसी चहल पहल जैसे कोई मेला,
बहनों के लिए गीता गा रहा हैं भाई अलबेला||
6.Rakhi Shayari in Hindi
राखी का दिन लाया खुशियों भरा सवेरा
बहनभाई के मन 🌸का दूर हो जाये अँधेरा
जब भी आये कोई मुश्किल पहले मुझ पर आये
बहन मेरी प्यारी तुझे कोई दुःख न कभी सताए.

बहनभाई के मन 🌸का दूर हो जाये अँधेरा
जब भी आये कोई मुश्किल पहले मुझ पर आये
बहन मेरी प्यारी तुझे कोई दुःख न कभी सताए.

7.Short Sweet Hinid Raksha Bandhan Shayari
भाई मेरे तू जीए हजारों साल
तुझ पर होती रहे खुशियों की बौछारहर कदम मिले तुझे सफलता बार-बार
दुआ ये ही मेरी महके तेरा घर-संसार.🎆🌸
तुझ पर होती रहे खुशियों की बौछारहर कदम मिले तुझे सफलता बार-बार
दुआ ये ही मेरी महके तेरा घर-संसार.🎆🌸
8.Raksha Bandhan Shayari in Hindi
रंग बिरंगी दुनियाँ में यह त्यौहारों की चमक,
भाई बहन के जीवन में रक्षाबंधन का महत्व.
कर्तव्य का हैं भान कराता यह बंधन का त्यौहार,
खुशियों से मनाते हैं हम मिलाकर रक्षाबंधन हर बार.| :-)
भाई बहन के जीवन में रक्षाबंधन का महत्व.
कर्तव्य का हैं भान कराता यह बंधन का त्यौहार,
खुशियों से मनाते हैं हम मिलाकर रक्षाबंधन हर बार.| :-)
9. Raksha Bandhan Hindi Shayari | Raksha Bandhan par Shayari
रिश्तों की धूम में हैं यह सबसे सुंदर संबंध भाई
बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन हैं
वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन
आईये मनाये और करे सभी का अभिनन्दन

बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन हैं
वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन
आईये मनाये और करे सभी का अभिनन्दन

10. Rakhi Shayari for Brother Sister
भाई-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है!!
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है!!
11. Rakhi Shayari in Hindi Fonts
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना।
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना।
12. Latest Raksha Bandhan Shayari in Hindi
बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियो का उपहार है राखी,
शिक्षा का मीठेपन का एहसास है राखी,
भाई बहन का परस्पर विश्वास है राखी,
दिल का सुकून और मीठा सा जज्बात है राखी,
शब्दों की नही पवित्र दिलो की बात है राखी ।
रक्षा बंधन पर शायरी

हर घर में खुशियो का उपहार है राखी,
शिक्षा का मीठेपन का एहसास है राखी,
भाई बहन का परस्पर विश्वास है राखी,
दिल का सुकून और मीठा सा जज्बात है राखी,
शब्दों की नही पवित्र दिलो की बात है राखी ।
रक्षा बंधन पर शायरी

13. Best Blessing Hindi Raksha Bandhan Shayari
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!
14. Bhai-Bahan Payar Shayari | भाई-बहन प्यार शायरी
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार.
Happy_Raksha_Bandhan..
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार.
Happy_Raksha_Bandhan..
15.Happy Raksha Bandhan Shayari
हर गली फूलो से सजा राखी है,
हर चौक पर लड़किया बिठा राखी है,
जाने किस गली से गुज़रेंगे आप,
हर लड़की के हाथ में राखी थमा राखी है..
Happy Raksha-Bandhan.
हर चौक पर लड़किया बिठा राखी है,
जाने किस गली से गुज़रेंगे आप,
हर लड़की के हाथ में राखी थमा राखी है..
Happy Raksha-Bandhan.
16. Raksha Bandhan Shayari by Sister
आये राखी का तहोर
छाई खुशियो की बहार
एक रेशम की डोरी से बांधा
बहन ने भाई की कलाई पे प्यार…
You may Also Like
1.Raksha Bandhan Wallpaper,Images
2.Funny Raksha Bandhan SMS
3.Rakhi Messages SMS
छाई खुशियो की बहार
एक रेशम की डोरी से बांधा
बहन ने भाई की कलाई पे प्यार…
You may Also Like
1.Raksha Bandhan Wallpaper,Images
2.Funny Raksha Bandhan SMS
3.Rakhi Messages SMS
17. Raksha Bandhan Mubarak Shayari
भगवान आपको लंबे समय तक जीवन देगा।
हमेशा खुश रहो। अपने जीवन के हर हिस्से का
आनंद लें हैप्पी रक्षा बंधन। Raksha Bandhan मुबारक हो दीदी!
हमेशा खुश रहो। अपने जीवन के हर हिस्से का
आनंद लें हैप्पी रक्षा बंधन। Raksha Bandhan मुबारक हो दीदी!
18.Raksha Bandhan Shayari for Brother | रक्षा बंधन शायरी भाई के लिए
बहनो को भाइयों का साथ मुबारक,
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी मैं,
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक

भाइयों को बहना का प्यार मुबारक,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी मैं,
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक

बहनो को भाइयों का साथ मुबारक,
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी मैं,
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक.
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी मैं,
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक.
बहनो को भाइयों का साथ मुबारक,
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी मैं,
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक.
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी मैं,
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक.
बहनो को भाइयों का साथ मुबारक,
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी मैं,
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक.
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी मैं,
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक.